नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने वालों का आधिकारिक आंकड़ा बताते हुए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 82 लोग ब्रिटेन से आए महामारी के नए रूप के चपेट में आ चुके हैं। देश में वैक्सीन को लेकर भी तेजी से काम हो रहा है और संभावना है कि अगले सप्ताह से लोगों को इसके डोज मिलने शुरू हो जाएंगे। पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 18,139 कोविड-19 संक्रमण के नए मामले रिपोर्ट किए गए। इस दौरान 20,539 लोग इस घातक संक्रमण से स्वस्थ हुए और 24 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही शुक्रवार तक देश भर में कोविड-19 मामलों की संख्या 1,04,13,417 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 1,50,570 पर पहुंच गया वहीं इससे अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1,00,37,398 है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ही जारी किए गए हैं। भारत में अब नए कोरोना वायरस का कहर शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से जुड़े कुल 82 मामले सामने आ गए हैं। तीन दिन पहले ही नए स्ट्रेन के सबसे अधिक मामलों की पुष्टि पुणे की लैब में की गई। हाल में ही ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश के मेरठ लौटे एक परिवार में दो साल की बच्ची में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चला था। वहीं तमिलनाडु में भी संक्रमण के नए मामलों का पता चला है।