बिना घोषणा के विकास कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने में विश्वास रखता हूं : ताम्रध्वज साहू

पुरैना, जोरातराई, नेवई में किया 2 करोड़ 40 लाख के कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन
भिलाई।
गृहमंत्री एवं स्थानीय विधायक ताम्रध्वज साहू मंगलवार को रिसाली निगम के ग्रामीण वार्डो में पहुंचकर 2 करोड़ 40 लाख के विकास कार्यो के भूमिपूजन व लोकार्पण में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वे बिना घोषणा के विकास कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने में विश्वास करते है और वे क्षेत्र के रहवासियों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को समझकर तथा उन्ही के मंशानुरूप वे विकास कार्यो की स्वीकृति दे रहे है। गृहमंत्री ने कहा कि छोटे इकाई में विकास कार्य शीघ्र होने की संभावनाए ज्यादा बलवती होती है इस हेतु कांग्रेस की सरकार बनते ही एक साल के भीतर उन्होंने रिसाली नगर निगम को भिलाई से पृथककर जनमानस के अनुरूप विकास कार्य को पूरा कर रहे है। उन्होंने कहा कि अभी तक सभी वार्डों को 50 लाख से अधिक का विकास कार्यो की स्वीकृति दे चुके है। कुछ वार्डों में 1 करो? से भी अधिक के कार्यो की स्वीकृति दिए है। इस दौरान गृहमंत्री ने महिला स्व-सहायता समूहों, विकलांग व्यक्तियों, युवाओं को घर बैठे लघु व्यापार प्रारंभ करने का पहल करते हुए अपनी विधायक निधि से 10-10 हजार रूपये देने की भी घोषणा की।
00 एक नजर वार्डों के विकास कार्यो की भूमिपूजन व लोकार्पण पर
निगम अधोसंरचना मद के अंतर्गत वार्ड 37 जोरातराई में नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य हेतु 5.44 लाख तथा बाबा धाम एवं मंच निर्माण कार्य हेतु 7.92 लाख का भूमिपूजन किया गया।
वार्ड 39 पुरैना में (एनएसपीसीएल पुरैना) निगम अधोसंरचना मद से सतनामी समाज भवन निर्माण एवं जगदम्बा चैक मंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन 7.00 लाख एवं पुरैना बस्ती वार्ड 40 सीसी रोड, नाली एवं पुलिया निर्माण 8.79 लाख तथा वार्ड 40 पुरैना बस्ती में रोड एवं मंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन हेतु 8.06 लाख। डुंडेरा में अधोसंरचना मद से वार्ड 35 डुंडेरा पश्चिम में खेल सामग्री स्थापना, पेवर ब्लॉक कार्य एवं मंच संधारण कार्य का भूमिपूजन 9.59 लाख, वार्ड 36 डुंडेरा पूर्व बाजार चैक में शेड निर्माण, पेवर ब्लाक एवं खेल सामग्री स्थापना 11.00 लाख, राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत पौनी पसारी निर्माण कार्य 30.00 लाख का भूमिपूजन किया गया। नेवई में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत वार्ड क्र. 33 नेवई शीतला मंदिर के बाजू सिंह पशुआहार के सामने रोड किनारे से शमशान घाट तक उद्यान निर्माण कार्य का भूमिपूजन 49.00 लाख, अधोसंरचना मद के अंतर्गत स्वीकृत कार्य वार्ड क्र. 34 नेवई बस्ती पश्चिम में शेड, सीसी रोड एवं नाली निर्माण 17.00 लाख, वार्ड क्र. 32 नेवई भाठा, जलाराम चैक के पास सीसी रोड निर्माण 25.67 लाख, वार्ड क्र. 34नेवई बस्ती पश्चिम मे शेड, सीसी रोड एवं नाली निर्माण 5.4 लाख, वार्ड क्र. 33 नेवई भाठा में नाली एवं पुलिया निर्माण 7.41 लाख, वार्ड क्र. 33 नेवई बस्ती पूर्व सुरेश यादव के घर से तिरंगा चैक सीसी रोड निर्माण 15.67 लाख, वार्ड क्र. 32 नेवई भाठा मे ओमप्रकाश साहू के घर से सीसी रोड निर्माण 10.00 लाख का भूमिपूजन किया गया। जिला खनिज न्यास से निर्मित वार्ड क्र. 33 नेवई बस्ती पूर्व में आंगनबाड़ी भवन हेतु 4.45 लाख का लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री करेंगे रिसाली निगम के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भूमिपूजन सामारोह के दौरान कहा कि 12 जनवरी को रिसाली निगम के नए कार्यालय भवन का मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन कराए जाने की घोषणा करते हुए उपस्थित जनसमूह को आमंत्रित करते हुए झारा-झारा न्योता भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *