रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय के गुरुकुल प्रेक्षागृह में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ, पुरस्कार वितरण समिति,सांस्कृतिक एवं क्रीडा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा गतिविधियों की प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ छात्रा के लिए रिचा साहू , बीएससी तृतीय वर्ष, सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के लिए यशस्वी भार्गव, बीएससी तृतीय वर्ष एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए त्रिवेणी सोनकर, बीकॉम द्वितीय वर्ष को उनकी उत्कृष्ट गतिविधियों के आधार पर पुरस्कृत किया गया। सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्राओं में बीएससी से आंचल क्षत्रिय, बीकॉम से सिन्नी पांडे, बीसीए से श्रुति सुवरधिनीवार को उनकी प्राविण्यता के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई। समारोह में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। उन्होने संबोधन में कहा कि गुरुकुल महाविद्यालय नाम के अनुरूप आपकी गुणवत्ता व प्रतिभा को सम्मानित करते हुए वे खुध भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आप सब खूब पढ़ें,आगे बढ़े अपने महाविद्यालय व परिवार का नाम रोशन करें। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के अध्यक्ष अजय तिवारी, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या गुप्ता के साथ प्राध्यापक गण एवं समस्त छात्राओं ने उपस्थित होकर पुरस्कृत छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।