जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी संगठन को मजबूत करने व जनाधार बढाने, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की नवीन कार्य योजना पर अमल करते हुये भाजपा आंध्र समाज के साथ आगामी 22 जनवरी को आंध्र-सांस्कृतिक महोत्सव मनायेगी, जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ आंध्र समाज के प्रमुख लोगों का सम्मान भी किया जायेगा।
भाजपा जिला कार्यालय में एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्य योजना के प्रदेश संयोजक श्रीनिवास राव मद्दी व भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी की उपस्थिति में इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने बैठक आहूत की गयी। जिसमें आंध्र समाज के प्रमुखों के साथ शीघ्र बैठक करने और उनसे सुझाव सलाह लेकर कार्यक्रम को भव्य रुप देने चर्चा हुई। प्रदेश संयोजक श्रीनिवास राव मद्दी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को संगठित व सुदृढ़ बनाने एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्य योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। भारत में विभिन्न समाज के लोग बसते हैं, सभी की अपनी सामाजिक व सांस्कृतिक श्रेष्ठता है, जिनसे जुडने व उनका गौरवगान करने, हम एक हैं का संदेश प्रवाहित करने यह कार्यक्रम है। प्रथम रूप में आंध्र समाज के साथ सांस्कृतिक व सामाजिक आयोजन होना निर्धारित हुआ है। भाजपा कार्यालय में हुई तैयारी बैठक में योगेन्द्र पाण्डेय, रामाश्रय सिंह, बी जयराम, नरसिंह राव, सुरेश गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव, आलोक अवस्थी व अन्य मौजूद थे।